तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा को वर्ष 2011 के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सदभावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अहिंसा व विश्र्व शांति के लिए यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपिता की पौत्री एवं गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट की प्रमुख इला गांधी ने बिहार के बोधगया में 4 जनवरी 2012 को प्रदान किया.महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सदभावना पुरस्कार प्रतिवर्ष गांधी डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा प्रदान किया जाता है.
राष्ट्रपिता द्वारा प्रारंभ किए गए पत्र इंडियन ओपनियन के सौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर महात्मा गांधी के नाम पर इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2003 में की गयी थी. दलाई लामा को यह पुरस्कार नवंबर 2011 में डरबन में प्रदान किया जाना था, लेकिन वीजा संबंधी दिक्कतों के कारण यह सम्मान उन्हें नहीं दिया जा सका.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation