स्विटजरलैंड की दवा कंपनी नोवार्तिस ने ब्रिटिश दवा कंपनी ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) के कैंसर दवा कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा 22 अप्रैल 2014 को की.
नोवार्तिस 16 अरब अमेरिकी डॉलर (96000 करोड़ रुपये ) में ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (जीएसके) का कैंसर दवा कारोबार खरीदेगी. जिसके बदले में नोवार्तिस अपना वैक्सीन कारोबार 7.1 अरब अमेरिकी डॉलर में जीएसके को बेचेगी. इस सौदे के तहत नोवार्तिस एवं जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर कारोबार के लिए एक संयुक्त उपक्रम स्थापित करेंगी जो तीन चरणों में पूरा होगा.
नोवार्तिस ने कहा कि वह अपना ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) कारोबार जीएसके के कंज्यूमर कारोबार के साथ मिलाकर एक नई इकाई स्थापित करेगी, जो 10 अरब अमेरिकी डॉलर के सालाना कारोबार वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर हेल्थकेयर इकाई होगी. इस इकाई में ब्रिटेन स्थित जीएसके की 63.5 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation