दारुल उलूम देवबंद के मुहतमिम (कुलपति) मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी (Darul Uloom Deoband's Vice-Chancellor Ghulam Mohammed Vastanvi) को मजलिस-ए-शूरा ने 24 जुलाई 2011 को कुलपति के पद से बर्खास्त कर दिया. साथ ही कार्यवाहक मोहतमिम मौलाना अबुल कासिम नोमानी (Darul Uloom Deoband's new Vice-Chancellor Maulana Abdul Qasim Nomani) को नया मोहतमिम बना दिया.
मजलिस-ए-शूरा (Majlis-e-Shoora) द्वारा मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी से संबंधित गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट 24 जुलाई 2011 को पेश की. इसके बाद प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें नौ सदस्यों ने वस्तानवी को हटाने और पांच ने बरकरार रखने के पक्ष में मतदान किए. बहुमत के आधार पर वस्तानवी को दारुल उलूम देवबंद के मुहतमिम (कुलपति) के पद से बर्खास्त कर दिया गया. हालांकि मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी शूरा के सदस्य पद पर बने रहेंगे.
ज्ञातव्य हो कि मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी (Ghulam Mohammed Vastanvi) को दारुल उलूम देवबंद का मुहतमिम (Darul Uloom Deoband's Vice-Chancellor, दारुल उलूम देवबंद का कुलपति) 10 जनवरी 2011 को बनाया गया था. मौलाना गुलाम मोहम्मद वस्तानवी से पूर्व दारुल उलूम देवबंद के मुहतमिम मौलाना मरगूबउर्रहमान थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation