दिल्ली सरकार ने भारत की पहली ई राशन कार्ड सेवा शुरु की

Mar 30, 2015, 18:13 IST

27 मार्च 2015 को दिल्ली सरकार ने भारत की पहली ई राशन कार्ड सेवा की शुरुआत की

27 मार्च 2015 को दिल्ली सरकार ने भारत की पहली ई–राशन कार्ड सेवा की शुरुआत की. सेवा का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने किया.
इस सेवा में, ई– राशन कार्ड आधार कार्डों से लिंक किया जाएगा और यह जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लाभार्थियों को सरकार की वेब पोर्टल से बिना किसी बाधा के ऑनलाइन कार्ड प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा.
नई सेवा से भ्रष्टाचार को कम करने और सिस्टम में पारदर्शिता को बढ़ाने की उम्मीद है.
सेवा राशन कार्डों को तैयार करने में होने वाली देरी को कम करेगा और लाभार्थियों  में वितरण की  तेजी सुनिश्चित करेगा.
जैसे ही संबंधित खाद्य आपूर्ती अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रदान करने के आवेदन का अनुमोदन कर देंगें, वैसे ही लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर आवेदन और राशन कार्ड के अनुमोदन के बारे में संदेश भेज दिया जाएगा.
लाभार्थी विभाग के पोर्टल  http://nfs.delhi.gov.in पर जा सकते  है, राशन कार्ड का नंबर और अन्य बुनियादी सूचनाएं डालकर अपने मोबाइल फोन पर पासवर्ड प्राप्त कर सकता है. इस पासवर्ड को डालने के बाद, ई-राशन कार्ड बन जाएगा जिसे इलेक्ट्रॉनिक रूप में रखा जा सकता है और राशन लेने के लिए इनका उपयोग किया जा सकता है. लाभार्थी किसी भी जगह से इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News