धूमकेतु की सतह पर रोसेटा (Rosetta) अंतरिक्ष यान 12 नवंबर 2014 को सफलता पूर्वक उतरा. यह पहली बार था, जब कोई अंतरिक्ष यान धूमकेतु की सतह पर उतरा. पृथ्वी से लगभग 50 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर स्थित धूमकेतु ‘67पी/चूरयूमोफ़-गेरासिमेंको’ की सतह पर यह यान उतरा.
धूमकेतु ‘67पी/चूरयूमोफ़-गेरासिमेंको’ की परिधि दो किलोमीटर की है. यूरोपीय स्पेस सेंटर के अनुसार, इस अंतरिक्ष यान के धूमकेतु पर पहुंचने से धूमकेतु पर मौजूद बर्फ़ और मिट्टी के करीब 4 अरब वर्ष पुराने रहस्यों के बारे में जानने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही साथ यह अध्ययन सौर-मंडल और ब्रह्मांड के अध्ययन को आगे बढ़ाने में मददगार होगा.
विदित हो कि यूरोपीय स्पेस सेंटर के इस अभियान की भूमिका वर्ष 1980 के दशक में बनी थी, और इस उपग्रह को 10 वर्ष पहले 2 मार्च 2004 को प्रक्षेपित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation