झारखंड की राजधानी रांची से 40 किमी दूर खूंटी जिला की सीमा पर कोलाद जंगल में 19 अक्टूबर 2011 को नक्सल विरोधी अभियान में युक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना में ध्रुव हेलीकॉप्टर के पायलट, को-पायलट और एक क्रू मेंबर की मौत हो गई.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर रांची से चाईबासा के लिए उड़ा था. बीच रास्ते में कोलाद जंगल में 2000 फीट की ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर के इंजन में आग लग गई और यह सीधे जमीन पर आ गिरा.
ज्ञातव्य हो कि झारखंड में नक्सल विरोधी अभियान में युक्त केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल के ध्रुव हेलीकॉप्टरों का उपयोग करता है, जिसके रखरखाव का जिम्मा पवन हंस कंपनी के पास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation