भारत के औद्योगिक उत्पादन में नवंबर 2011 में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सीमेंट के उत्पादन में नवंबर 2011 में 16.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जबकि बिजली की वृद्धि दर भी नवंबर में 14.1 प्रतिशत रही. कोयले के उत्पादन की स्थिति में भी सुधार होते हुए इसकी वृद्धि 4.9 प्रतिशत दर्ज की गई. नवंबर 2011 में इस्पात के उत्पादन में 5.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई, पेट्रोलियम उत्पादन में 11.2% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.
नवंबर 2011 की तुलना में नवंबर 2010 में सीमेंट के उत्पादन में 4.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. कोयले का उत्पादन भी नवंबर 2010 में मात्र 0.7 प्रतिशत था.
अप्रैल 2011 से नवंबर 2011 के आठ महीने के दौरान औद्योगिक उद्योगों की वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत दर्ज की गई. इस अवधि में कोयले के उत्पादन में चार प्रतिशत, प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 8.5 प्रतिशत और उर्वरक के उत्पादन में 0.1 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
ज्ञातव्य हो कि अक्टूबर 2011 में भारत का औद्योगिक उत्पादन 5.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ पांच वर्ष के निम्नतम स्तर पर (0.3 प्रतिशत) तक पहुंच गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation