अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सौरमंडल से बाहर पृथ्वी के समान और संभावित जीवन के लिए उपयुक्त वातावरण वाले केपलर 22बी नामक नए ग्रह की खोज की. नासा के अंतरिक्षविदों की टीम के अनुसार केपलर 22बी नामक इस नए ग्रह पर भविष्य में इंसानों का संभावित बसेरा हो सकता है.
केपलर 22बी नामक यह नया ग्रह 600 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है और इसका आकार पृथ्वी से 2.4 गुना बड़ा है. इसका तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है और इस ग्रह पर भूमि और जल दोनों है. नासा के अंतरिक्षविदों की टीम ने केपलर टेलीस्कोप की यहायता से इस नए ग्रह की पुष्टि 5 दिसंबर 2011 को की.
केपलर 22बी नामक ग्रह पर एक साल 290 दिनों का होता है. इस ग्रह को सर्वप्रथम वर्ष 2009 में देखा गया था. नासा आमेस अनुसंधान केन्द्र में केपलर के प्रधान शोधकर्ता बिल बोरूची के अनुसार दो वर्षों के गहन अध्ययन के पश्चात यह निष्कर्ष निकाला गया कि केपलर-22बी पर जीवन हेतु सभी उपयुक्त परिस्थितियां हैं.
ज्ञातव्य हो कि किसी भी ग्रह पर जीवन की संभावना होने के लिए उसका अपने मुख्य तारे से उचित दूरी होना जरूरी है ताकि वह ना ही अत्यधिक गर्म या ठंडा हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation