निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपने वाहन ऋण पर ब्याज दरें 0.5 प्रतिशत तक घटा दी. एचडीएफसी बैंक ने कार ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की, जबकि दोपहिया वाहन पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाई गई. इसके अलावा वाणिज्यिक वाहनों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई. नई ब्याज दरें 1 फरवरी 2013 से प्रभावी होनी हैं.
इस निर्णय से पहले एचडीएफसी बैंक कार ऋण 10.75 से 11.75 प्रतिशत के ब्याज पर दे रहा था. ब्याज दरों में कटौती के बाद 36 से 60 माह की अवधि के ऋण पर ब्याज दर घटकर 10.5 से 11.5 प्रतिशत पर आ गई. इसी के साथ दोपहिया ऋण पर ब्याज दर घटकर 19.25 से 22.25 रह गई.
इससे पहले एचडीएफसी बैंक ने अपनी आधार दर 0.1 प्रतिशत घटाकर 9.7 प्रतिशत कर दी थी, जो बाजार में सबसे निचली दर है. इसी तरह बैंक ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दर (बीपीएलआर) इसी अनुपात में घटाकर 18.20 प्रतिशत कर दी थी.
विदित हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 जनवरी 2013 को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने बैंकिंग प्रणाली के लिए 18000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त नकदी भी उपलब्ध कराई. रिजर्व बैंक ने लघु अवधि की ऋण दर (रेपो दर) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की, जिससे रेपो दर घटकर 7.75 प्रतिशत पर आ गई. रेपो रेट घटने से बैंको को रिजर्व बैंक से छोटी अवधि के फंड पर घटी दरों पर कर्ज मिलेगा. इससे बैंक ब्याज दरें घटा सकते हैं. इसी के साथ नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे 4 प्रतिशत कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation