निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 से पूर्व राज्य की मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों और हाथी की प्रतिमाओं को ढंकने का आदेश दिया. निर्वाचन आयोग के अनुसार राज्य में सभी राजनीतिक दलों के लिए एक समान वातावरण बनाने के लिए यह फैसला किया गया.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2012 से पूर्व कुछ राजनीतिक दलों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए राज्य के प्रमुख सचिव गृह कुंवर फतेह बहादुर और पुलिस महानिदेशक बृजलाल को पद से हटा दिया. दोनों अफसरों के स्थान पर क्रमश: मंजीत सिंह और अतुल कुमार को नियुक्त किया गया.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी ने 7 जनवरी 2012 को चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने के बाद बताया कि किसी भी राजनीतिक दल को सार्वजनिक संपत्ति से राजनीतिक लाभ नहीं दिया जा सकता है. इसीलिए राज्य की मुख्यमंत्री मायावती की मूर्तियों व हाथी की प्रतिमाओं को ढकने का आदेश दिया गया है.
ज्ञातव्य हो कि उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती बहुजन समाजवादी पार्टी की नेता हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation