वरिष्ठ जदयू नेता नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. शपथ ग्रहण समारोह पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया.
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने नीतीश को बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने राजद, जद (यू) और कांग्रेस दलों के मंत्रिपरिषद को भी पद की शपथ दिलाई.
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्रों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को भी मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
पृष्ठभूमि
12 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2015 के बीच पांच चरणों में आयोजित हुए बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल (यूनाइटेड) (जद (यू)) और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी) का महागठबंधन दो-तिहाई बहुमत के साथ चुनाव का विजेता बना. राजद 80 सीटों के साथ गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation