संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने नीदरलैंड्स के पीटर जेन ग्राफ को इबोला आपातकालीन प्रतिक्रिया संयुक्त राष्ट्र मिशन( यूएनएमईईआर) के नए प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है. वह मॉरिटानिया के राजनयिक इस्माइल उलद शेख अहमद का स्थान लेंगे जिन्हें हाल ही में यमन में संयुक्त राष्ट्र का विशेष दूत नियुक्त किया गया है.
इस नियुक्ति के बाद पीटर जेन ग्राफ इबोला पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के विशेष दूत डेविड नाबारो के साथ इबोला प्रभावित क्षेत्रों में काम करेंगे.
अक्टूबर 2014 के बाद से ही पीटर जेन ग्राफ लाइबेरिया, गिनी और सियरा लियोन के लिए इबोला के संकट प्रबंधक के रूप में सेवा दे रहे हैं.
ग्राफ इससे पहले अफगानिस्तान, हैती और कई अफ्रीकी देशों में विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) के लिए कार्य कर चुके हैं.
उन्होंने अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन(यूएनएएमए) के लिए नागरिक मामलों और विकास टीम का नेतृत्व भी किया है.
2013 से लेकर अब तक इस बिमारी से 10,800 लोगो की जान जा चुकी है. इस महामारी के 99 प्रतीशत मामले लाइबेरिया, गिनी और सियरा लियोन में पाए गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation