नेपाल ने ईंधन संकट को कम करने के लिए 28 अक्टूबर 2015 को चीन के साथ समझौता किया. यह समझौता नेपाल की नेपाल ऑयल कारपोरेशन (एनओसी) और चीन की चाइना नेशनल यूनाइटेड ऑयल कॉर्पोरेशन (पेट्रो चाइना) के मध्य हुआ. यह पहली बार है जब चीन व्यावसायिक रूप से नेपाल के लिए पेट्रोलियम आपूर्ति कर रहा है. इस के साथ ही नेपाल के लिए ईंधन आपूर्ति का भारत का लंबे समय का एकाधिकार समाप्त हो गया.वर्तमान में आईओसी से नेपाल वार्षिक 130 करोड़ डॉलर (करीब 8434 करोड़ रुपये) का पेट्रोल खरीदता है.
पृष्ठभूमि
भौगोलिक परिस्थितियों और अनुकूल परिवहन लिंक के चलते नेपाल भारत पर व्यपार के लिए पूरी तरह से भरोसा करता है.
लेकिन 24 सितंबर 2015 के बाद से काठमांडू के 90 किमी दक्षिण के चारों ओर बीरगंज शहर में एक पुल को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने अवरुद्ध कर दिया है जिसेक कारण उत्पादों की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation