द शिकागो एथेनियम: म्यूजियम ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन एंड द यूरोपियन सेंटर फॉर आर्किटेक्चर आर्ट डिजाइन एंड अर्बन स्टडीज ने टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो को वर्ष 2010 के लिए परिवहन श्रेणी में गुड डिजाइन अवॉर्ड 23 दिसंबर 2010 को प्रदान किया. 3 अप्रैल 2009 को लॉन्च की गई नैनो की डिजाइन ऐसी है कि इसमें चार लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसकी लंबाई 3.1 मीटर और चौड़ाई व ऊंचाई 1.6 मीटर है.
गुड डिजाइन अवार्ड: शिकागो में वर्ष 1950 में स्थापित गुड डिजाइन अवॉर्ड के तहत दूरदर्शी और खोजपरक अवधारणाओं एवं मौलिकता और उपभोक्ता हेतु मितव्ययी डिजाइन को पुरस्कृत किया जाता है. इस साल गुड डिजाइन ने उत्पाद एवं ग्राफिक डिजाइन के सबसे पुराने पुरस्कार समारोह के रूप में 60 साल भी पूरे कर लिए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation