22 जुलाई 2011 को नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में चली गोली-बारी और भीषण नरसंहार के लिए 32 वर्षीय युवक एंडर्स बेहरिंग ब्रिविक (Anders Behring Breivik) ने जिम्मेदारी स्वीकारी. ओस्लो जिला न्यायालय में नॉर्वे निवासी एंडर्स बेहरिंग ब्रिविक (Anders Behring Breivik) ने हत्याओं की जिम्मेदारी 25 जुलाई 2011 को ली. सुनवाई खत्म होने के बाद न्यायाधीश ने 32 वर्षीय ब्रिविक को 8 हफ्तों की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
ज्ञातव्य हो कि नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर 22 जुलाई 2011 को एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें आठ लोगों की मृत्यु हो गई. इसके बाद युटोया द्वीप पर नॉर्वे की सत्ताधारी लेबर पार्टी के युवा कैंप में अंधाधुंध गोलियां चलाई गई, जिसमें कुल 68 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation