न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश के पद की शपथ ली. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. क्रम में वह भारत के 39वें प्रधान न्यायाधीश हैं.
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर ने 28 सितंबर 2012 को सेवानिवृत हुए न्यायमूर्ति एसएच कपाड़िया का स्थान लिया.
न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर 9 सितंबर 2005 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त हुए.1 मार्च 2005 को झारखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया.
न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर का जन्म 19 जुलाई 1948 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. 1 अगस्त 1973 को वह बार एसोसिएशन के सदस्य बने और 6 अगस्त 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए.
न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर को कलकता उच्च न्यायालय, सिटी सिविल कोर्ट और कोलकाता में अन्य अदालतों को कम्प्यूटरीकृत करने का श्रेय दिया जाता है.
न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर से संबंधित मुख्य बिंदु निम्नलिखित है.
• 19 जुलाई 1948 कोलकाता में जन्म.
• कलकत्ता विश्वविद्यालय से एमए और एलएलबी की डिग्री.
• वर्ष 1973 में कलकत्ता जिला अदालत से वकालत शुरू की.
• 6 अगस्त 1990 को कलकत्ता उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश बने.
• 11 जनवरी, 2005 को कलकत्ता उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने.
• 1 मार्च 2005 को झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश बने.
• 9 सितंबर 2005 को उच्च न्यायालय में न्यायधीश नियुक्त.
• 29 सितंबर 2012 को देश के 39वें प्रधान न्यायधीश का पद संभाला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation