अमेरिका की सरकार ने 20 अप्रैल 2014 को शराब पाउडर के ब्रांड पालकोहॉल को अनुमोदित किया. ‘एल्कोहल और टोबैको टैक्स एंड ट्रेड ब्यूरो’ को पालकोहॉल के सात संस्करणों, जिसमें मार्गरीटा, कॉस्मोपॉलिटन जायके और पाउडरिटा शामिल है, हेतु मंजूरी मिली है. निर्माताओं का कहना है कि इनका स्वाद मार्गरीटा (एक प्रकार का कॉकटेल) जैसा है.
पालकोहॉल के उत्पादनकर्ताओं ने इस उत्पाद को लगातार महंगे हो रहे शराब के विकल्प के तौर पर पेश किया है. शराब के इस को पाउडर किसी पेय में मिलाया जा सकता है या किसी खाद्य पदार्थ पर छिड़ककर इस्तेमाल किया जा सकता है.
पालकोहल उत्पाद की बिक्री 2014 के आखिर तक शुरु हो सकती है. यह फैसला अमेरिकी सरकार ने पालकोहॉल निर्माताओं को बिना बताए सार्वजनिक किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation