इंडियन रीडरशिप सर्वे 2011 की तीसरी तिमाही के आंकड़े के अनुसार दैनिक जागरण पाठकों की संख्या के आधार पर सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक समाचार पत्र है. दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या लगभग साढ़े पांच करोड़ है. इंडियन रीडरशिप सर्वे की तिमाही समीक्षा में दैनिक जागरण ने लगातार 20वीं बार पाठकों की संख्या के आधार पर भारत का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक समाचार पत्र बनने का रिकार्ड बनाया.
इंडियन रीडरशिप सर्वे 2011-तीसरी तिमाही के परिणामों के अनुसार दैनिक जागरण (हिंदी), दैनिक भास्कर (हिंदी), हिन्दुस्तान (हिंदी), मलायला मनोरमा (मलयालम), अमर उजाला (हिंदी), द टाईम्स ऑफ इंडिया (इंग्लिश), डेली थांती (तमिल), लोकमत (मराठी), राजस्थान पत्रिका (हिंदी) और मातृभूमि (मलयालम) क्रमशः एक से दसवें स्थान पर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation