भारतीय मूल के ब्रिटिश कारोबारी लॉर्ड करण बिलिमोरिया को तीन फरवरी को प्रतिष्ठित कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल के सलाहकार बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
54 वर्षीय बिलिमोरिया को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
ब्रिटिश कारोबारी लॉर्ड करण बिलिमोरिया के बारे में -
- वह कोबरा बीयर के संस्थापक एवं चेयरमैन हैं तथा हाउस ऑफ लॉर्डस में निर्दलीय पीयर हैं.
- हैदराबाद में पैदा हुए और उस्मानिया विश्वविद्यालय से शिक्षित बिलिमोरिया काफी समय पहले लंदन चले गए थे और यहां कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई की.
- वह एक क्वालीफाइड चार्टर्ड अकाउंटैंट भी हैं.
- साल 1989 में कोबरा बीयर की स्थापना के बाद से वह वाणिज्य एवं उद्योग जगत में कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं.
- कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल कैंब्रिज विश्वविद्यालय के तहत आता है.
- इसकी स्थापना 1954 में की गई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation