बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और आरएमवी गुरुसाईदत्त ने सीधे गेम में जीत दर्ज कर अंजनी देवी मेमोरियल अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग का खिताब जीता.
विश्व में 16वें नंबर और इस प्रतियोगिता की शीर्ष वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु ने महिला वर्ग के फाइनल में सातवीं वरीय अरुंधति पंतावाने को 21-13, 21-19 से पराजित किया.
इसके अलावा पुरुष एकल के फाइनल में तीसरी वरीय और विश्व में 38वें नंबर के गुरुसाईदत्त ने शीर्ष वरीय साई प्रणीत को 21-19, 21-14 से पराजित किया.
प्रतियोगिता के पुरुष युगल का खिताब अक्षण देवालकर और प्रणव चोपड़ा की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने के तरुण और अरुण विष्णु की शीर्ष वरीय जोड़ी को 16-21, 21-19, 21-15 से पराजित कर जीता.
इसके अलावा महिला युगल के फाइनल में प्रदन्या गादरे और शिवानी रूतविका की जोड़ी ने जे मेघना और रितुपर्णा दास की जोड़ी को 18-21, 21-17, 21-18 से पराजित किया.
इसके साथ ही देवालकर और प्रदन्या की जोड़ी ने अरुण विष्णु और अपर्णा बालान की जोड़ी को 17-21, 21-10, 21-18 से पराजित कर मिश्रित युगल का खिताब जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation