पुरूपल्ली कश्यप ने 77वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग और सयाली गोखले ने महिला वर्ग का खिताब 3 अक्टूबर 2012 को जीता.
भारत के नंबर एक शटलर पुरूपल्ली कश्यप ने फाइनल में अजय जयराम को 21-18, 21-17 से पराजित किया.
वर्ष 2008 की विजेता सयाली गोखले ने मौजूदा चैंपियन पीवी सिंधु को पराजित कर दूसरी बार महिला वर्ग का खिताब जीता.
मिक्स्ड डबल्स: अरुण विष्णु और अपर्णा बालान की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में अश्विनी पोनप्पा और तरुण कोना को 21-13, 21-18 से पराजित किया.
महिला डबल्स: महिला डबल्स का खिताब अपर्णा बालान और सिकी रेड्डी की जोड़ी ने जीता. इस जोड़ी ने फाइनल में वर्षा वालेवाड़ी और जीएम निश्चिता की जोड़ी को 21-11, 21-13 से पराजित किया.
पुरुष डबल्स: पुरुषों का डबल्स खिताब मनु अत्री और सुमीत रेड्डी बी की जोड़ी ने जीता. उन्होंने फाइनल में अक्षय देवालकर और प्रणव जेरी चोपड़ा की जोड़ी को 10-21, 21-14, 21-12 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation