पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता ने भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के सदस्य पद से 12 जून 2013 को इस्तीफा दे दिया. सीबीआई एचसी गुप्ता से जांच करने वाली है, इसलिए उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है. केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्रालय ने कोयला खदानों के आवंटन में घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई को एचसी गुप्ता से पूछताछ की अनुमति दी है. एचसी गुप्ता द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा इस पर निर्णय लिया जाना है.
एचसी गुप्ता वर्ष 2006 से वर्ष 2009 के दौरान कोयला सचिव थे. इस दौरान कोयला खदानों के आवंटन में धांधलियों और अनियमितताओं की जांच की जा रही है. वह वर्ष 2009 से प्रतिस्पर्धा आयोग के सदस्य हैं. उनका कार्यकाल वर्ष 2014 तक निर्धारित था.
विदित हो कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग केंद्रीय कंपनी मामलों के मंत्रालय की प्रशासनिक व्यवस्था के तहत आता है. वर्ष 2006 से वर्ष 2009 के दौरान कुल 151 कंपनियों को 68 कोयला ब्लॉक आवंटित किए गए थे. इनमें कुछ आवंटनों की पत्रावलियां गायब हो गई थीं. सीबीआइ कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में 12 एफआईआर दर्ज कर चुकी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation