नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सूर्य बहादुर थापा का 15 अप्रैल 2015 को हरियाणा, गुड़गांव में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
थापा कैंसर से पीड़ित थे, उनका पिछले कुछ समय से गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था.
वे राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के पूर्व अध्यक्ष थे, उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है.
उनका बेटा सुनील बहादुर थापा, सुशील कोइराला के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में वाणिज्य एवं आपूर्ति मंत्री है.
सूर्य बहादुर थापा
50 वर्ष से भी अधिक के राजनैतिक कार्यकाल में वे 5 बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किये गए.
उन्होंने अलग-अलग शासकों के अधीन काम किया उनके कार्यकाल की अवधि 1963-64, 1965-69, 1979-83, 1997-98 तथा 2003-04 थी.
वे पंचायत प्रणाली के पहले प्रधानमंत्री थे.
उन्होंने 1950 में भूमिगत छात्र आंदोलन को क्रियान्वित करने से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की.
1958 में वे विधानसभा के लिए निर्वाचित किये गए तथा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष बने.
1959 में वे उच्च सदन के लिए निर्वाचित हुए.
21 मार्च 1928 को धनकुटा जिले के मोगा गांव में जन्मे थापा ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation