फुटबॉल खिलाड़ी टॉम फिनने का 14 फ़रवरी 2014 को 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया. टॉम अंग्रेजी गेम में बॉबी चार्लटन और स्टेनले मैथ्यू प्रतिद्वंदी थे. टॉम का उपनाम प्रेस्टन प्लम्बर (Preston Plumber) भी है. वर्ष 1946 से 1960 के बीच में फिनने ने प्रेस्टन नॉर्थ एंड के लिए 400 से अधिक लीग में अपनी उपस्थिति दी और इंग्लैंड के लिए 76 कप भी जीते.
टॉम फिनने से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• इंग्लैंड के लिए उन्होंने 30 गोल किए.
• फिनने ने 1963 में अपना अंतिम मैच खेला.
• फिनने का जन्म प्रेस्टन में 5 अप्रैल 1922 को हुआ था.
• उन्हें वर्ष 1953-54 और 1956-57 में “फुटबॉलर ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 1961 में उन्हें ऑफिसर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (Officer of the Order of the British Empire, OBE) नियुक्त किया गया.
• वर्ष 1992 में उन्हें कमांडर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ द ब्रिटिश एम्पायर (Commander of the Order of the British Empire) नियुक्त किया गया.
• वर्ष 1998 में उन्हें क्वीनस न्यू ईयर (Queen's New Year Honours) सम्मान से सम्मानित किया गया.
• फिनने अपनी पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माना जाता है.
• टॉम फिनने, एक अंग्रेजी फुटबॉलर थे जो अपनी लीग क्लब में अपनी वफादारी के लिए भी जाने जाते थे.
• वह केंडल टाउन के अध्यक्ष थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation