कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फ्रांसिस निम्मो और अन्य शोधार्थियों की टीम ने अपने नए शोध में यह निष्कर्ष निकाला कि पृथ्वी के दो उपग्रह थे. इनमें से छोटे आकार वाला उपग्रह बड़े उपग्रह (चंद्रमा) के साथ टक्कर में नष्ट हो गया था. निष्कर्ष के पीछे जो तर्क दिया गया उसके अनुसार इस टक्कर का ही परिणाम है कि मौजूदा चंद्रमा के दोनों हिस्से एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं.
खगोलविदों के अनुसार चांद का नजदीकी हिस्सा नीचा और समतल है. वहीं दूर का हिस्सा पर्वतीय और ऊंचा-नीचा है. नए शोध के अनुसार दोनों उपग्रहों की टक्कर की वजह से मौजूदा चांद के एक हिस्से का आकार ऊंचा-नीचा हुआ है. शोध के निष्कर्ष में दोनों उपग्रहों में टक्कर के धीरे-धीरे होने की संभावना बताई गई. जिससे यह संभव है कि उन पर्वतों का निर्माण हुआ हो, जिन्हें वर्तमान में हम चांद के दूर के हिस्से में देखते हैं.
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फ्रांसिस निम्मो की देखरेख में किया गया यह शोध नेचर जर्नल में अगस्त 2011 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation