हॉलैंड के पूर्व राष्ट्रीय कोच पॉल वैन एस को 30 जनवरी 2015 को भारत की राष्ट्रीय पुरुष हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के टेरी वाल्श का स्थान लिया. नीदरलैंड की टीम ने वैन एस के प्रशिक्षण में वर्ष 2012 के ओलिंपिक का रजत पदक प्राप्त किया था.
विशेष चयन समिति ने पॉल वैन एस के नाम को अंतिम मंजूरी प्रदान की. इस समिति में खेल सचिव अजीत शरण, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के अधिकारी शामिल थे.
इसके अलावा न्यूजीलैंड के एंथोनी थार्नटन को महिला हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नील होगुड का स्थान लिया. वान एस और थार्नटन दोनों वर्ष 2018 तक तीन साल के अनुबंध पर कोच रहेंगे. भारत वर्ष 2018 के पुरुष हाकी विश्व कप की मेजबानी करेगा.
भारत की पुरुष हॉकी टीम नवंबर 2014 में कोच टेरी वाल्श के विवादास्पद परिस्थितियों में इस्तीफा देने के बाद से कोच के बिना खेल रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation