प्रख्यात असमिया फिल्म निर्देशक और अभिनेता विद्युत् चक्रवर्ती का निधन

Apr 16, 2015, 12:41 IST

असम के प्रख्यात फिल्म निर्देशक और अभिनेता विद्युत् चक्रवर्ती का गुवाहाटी के एक निजी नर्सिंग होम में 15 अप्रैल 2015 को निधन हो गया.

असम के प्रख्यात फिल्म निर्देशक और अभिनेता विद्युत् चक्रवर्ती का गुवाहाटी के एक निजी नर्सिंग होम में 15 अप्रैल 2015 को निधन हो गया. वह 55 वर्ष के थे.


उन्होंने राग बिराग, गून गून, गाने गाने  और द्वार आदि  कई असमिया फिल्मों का निर्देशन किया. 1996 में राग बिराग के लिए उन्हें निर्देशक की सर्वश्रेष्ठ पहली फिल्म हेतु इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. राग बिराग ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता मामोनी रायसम गोस्वामी द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित फिल्म थी.


फिल्म आलोचक तथा स्वर्णकमल पुरस्कार विजेता अपूर्बा शर्मा द्वारा लिखित एक लघु कहानी बाहिरोलोई जोवा पर आधारित उनकी फिल्म द्वार आखिरी फिल्म थी.    

एक अभिनेता के रूप में उन्होंने कई असमिया फिल्मों और धारावाहिकों में अभिनय किया. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 1981 में भबेन्द्र नाथ सैकिया के अनिर्बान नमक फिल्म  में एक छोटी सी भूमिका से की थी.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News