प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल: टाइम पत्रिका

Mar 14, 2015, 12:39 IST

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘टाइम’ ने मार्च 2015 के प्रथम सप्ताह मे जारी अपने अंक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटरनेट पर 30 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल किया. इस सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी शामिल हैं.

टाइम पत्रिका की इस सूची को सोशल मीडिया में फॉलोविंग, वेबसाइट पर हिट और खबरों के संदर्भ में तैयार किया गया. इसमें हैरी पॉटर सीरिज की लेखिका जेके रोलिंग और गायिका टेलर स्विफ्ट एवं बेयोंस को भी जगह मिली. पत्रिका के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर एवं फेसबुक पर करीब 3.8 करोड़ फॉलोवर हैं, जो दुनिया में ओबामा को छोडकर किसी भी दूसरे राजनेता के मुकाबले अधिक है.

विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के साथ संवाद के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने राष्ट्रपति ओबामा के इस साल के भारत दौरे के बारे में भी सोशल मीडिया के जरिए ही एलान किया था. टाइम पत्रिका की इस सूची में किम करदाशियां, जस्टिन वेबर, अभिनेत्री ग्वेनेथ पाल्ट्रो, चीन की अभिनेत्री याओ चेन, गायिका शकीरा भी शामिल हैं.

 

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News