प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पुठुकोड्डी कोत्तुठोदी शंकरन कुट्टी नैयर (Puthukkody Kottuthody Sankaran Kutty Nair, पीकेएस कुट्टी) का 22 अक्टूबर 2011 को अमेरिका के मैडिसन शहर में निधन हो गया. पीकेएस कुट्टी 90 वर्षीय थे.
प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट पीकेएस कुट्टी का जन्म 1921 में केरल के ऑट्टपलाम में हुआ था. इनका प्रथम कार्टून मलयालम के विश्वरूपम पत्रिका में वर्ष 1940 में प्रकाशित हुआ था. एक कार्टूनिस्ट के रूप में पीकेएस कुट्टी ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1941 में नेशनल हेराल्ड के साथ की थी. प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट शंकर ने पीकेएस कुट्टी को प्रशिक्षित किया था.
नेशनल हेराल्ड के बाद कार्टूनिस्ट पीकेएस कुट्टी ने आनंद बाजार समूह, फ्री प्रेस जर्नल, हिन्दुस्तान टाइम्स और इंडियन एक्सप्रेस प्रकाशनों के लिए काम किया. आनंद बाजार समूह प्रकाशन वह आनंद बाजार पत्रिका, हिन्दुस्तान स्टेंडर्ड और देश के लिए काम करते थे. वर्ष 1987 में वह बंगाल भाषा के अखबार, आजकल के लिए काम करने लगे जहां वो वर्ष 1997 तक रहे. इसके बाद वह अमेरिका चले गए और वहीं रहने लगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation