The Government has set up a working group on elementary education and literacy. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने प्राथमिक शिक्षा और साक्षरता के बारे में एक कार्यदल गठित किया. इसकी सिफारिशों के आधार पर 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (12th five year Plan period) के तहत इस क्षेत्र से संबधित कार्यक्रम तय किए जाने हैं. इस कार्यदल के कार्य निम्लिखित हैं.
1. निरक्षरता को तेजी से समाप्त करने के उपाय सुझाना.
2. यह कार्यदल स्कूल में पढ़ाई के औसत वर्षो और कक्षा आठ तक स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के सिलसिले में मध्यम अवधि के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए विस्तृत योजना और नीतियां तैयार करना.
3. शिक्षा के अधिकार अधिनियम (Right to Education Act), मध्याह्न भोजन योजना (Mid day meal scheme) के साथ-साथ सर्वशिक्षा अभियान को बेहतर ढंग से लागू करने के उपायों के भी सुझाव देना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation