सूफीज्म एंड इंडियन मिस्टीसिजम: प्रो. अख्तरूल वासी और फरहत एहसास (संपादित)
उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने प्रो. अख्तरूल वासी और फरहत एहसास द्वारा संपादित पुस्तक सूफीज्म एंड इंडियन मिस्टीसिजम (Sufism and Indian Mysticism) का 22 फरवरी 2012 को विमोचन किया. पुस्तक के इस खण्ड में 29 विस्तृत शोध पत्र हैं, जिनमें इस्लामी सूफीवाद और भारतीय रहस्यवाद के विभिन्न पहलुओं के बारे में गहरी जानकारी दी गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation