बायो टेक्नोलॉजी विभाग के सचिव प्रो. के. विजय राघवन को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्री्य साइंस अकादमी (एनएएस) के विदेशी एसोसिएट के रूप में 25 अप्रैल 2015 को शामिल किया गया. प्रो. के. विजय राघवन को मौलिक अनुसंधान में उनकी उपलब्धियों के लिए वर्ष 2014 में एनएएस के विदेशी एसोसिएट के रूप में चुना गया था.
प्रो के विजय राघवन से संबंधित मुख्य तथ्य
• प्रो के विजय राघवन को जनवरी 2013 में भारत सरकार के बायो टेक्नोलॉजी का सचिव नियुक्त किया गया था.
• भारत सरकार ने उन्हें वर्ष 2013 में 'पदमश्री' सम्मान दिया.
• प्रो के विजय राघवन को वर्ष 2009 में लाइफ साइंस में पहले इंफोसिस पुरस्कार से तथा वर्ष 1998 में शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• इसके पहले वह बायोलॉजिकल साइंस के राष्ट्रीय केन्द्र विभाग (The National Centre for Biological Sciences) के निदेशक रहे.
• वह भारतीय विज्ञान अकादमी के फेलो हैं.
• यूरोपीय माँलीकुलर बायोलॉजी संगठन के एसोसिएट सदस्य हैं तथा रॉयल सोसाइटी के फेलो हैं.
• वह विज्ञान एवं टेक्नोलॉजी विभाग में जे. सी. बोस फेलो हैं. राघवन ने वर्ष 2010 में रॉयल सोसाइटी में जेसी बोस स्मृति व्याख्यान दिया था.
अमेरिकी राष्ट्री्य साइंस अकादमी की सदस्यता
अमेरिकी राष्ट्री्य साइंस अकादमी (एनएएस) की सदस्यता विज्ञान में उत्कृष्ट स्वीकार्यता के लिए दी जाती है और यह वैज्ञानिकों के लिए सर्वोच्च सम्मान है. एनएएस में 2250 सदस्य हैं और 440 के लगभग विदेशी एसोसिएट हैं. इनमें से लगभग 200 वैज्ञानिकों को नोबल पुरस्कार प्राप्त हो चुका है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation