जून 2011 में खत्म हुए फसल वर्ष 2010-11 में भारत में खाद्यान्न की 24.1 करोड़ टन रिकॉर्ड पैदावार हुई. केंद्रीय कृषि सचिव पीके बसु ने खाद्यान्न उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान 19 जुलाई 2011 को जारी किया. कृषि मंत्रालय की ओर से जारी चौथे व अंतिम अग्रिम अनुमान के अनुसार, खाद्यान्न के कुल 24.1 करोड़ टन उत्पादन में गेहूं 8.5 करोड़ टन, चावल 9.5 करोड़ टन, मोटा अनाज 4.2 करोड़ टन और दलहन एक करोड़ 80.9 लाख टन शामिल है.
ज्ञातव्य हो कि अप्रैल 2011 में जारी तीसरे अग्रिम अनुमान में उत्पादन 23 करोड़ 58.8 लाख टन होने की बात कही गई थी. इसके पूर्व के वर्ष 2009-10 में भारत में खाद्यान्न की 21 करोड़ 81.1 लाख टन पैदावार हुआ था, जिसमें गेहूं उत्पादन 8.8 करोड़ टन, चावल 8.90 करोड़ टन, मोटा अनाज 3.35 करोड़ टन और दलहन 1.46 करोड़ लाख टन हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation