फिलीपींस के नेगरोस द्वीप के तटीय शहर दुमागुएत में 5 फरवरी 2012 को रिक्टर पैमाने पर 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया. भूकंप में स्कूली बच्चों समेत लगभग 44 लोगों की मौत हो गई. भूकंप प्रभावित क्षेत्र में सैकड़ों इमारतें गिर गई हैं और बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गई है.
फिलीपींस की संवाद समिति के अनुसार मृतकों में ज्यादातर प्राथमिक स्कूल की छात्राएं थीं. फिलीपींस के राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता मुख्य सुपरिंटेंडेंट अगरिमेरो क्रूज जूनियर ने विद्यालय की दीवार और छत गिरने को छात्राओं की मृत्यु का प्रमुख कारण बताया.
फिलीपीन के भूकंप और ज्वालामुखी पर निगरानी रखने वाले संस्थान ने तानोन जलडमरूमध्य क्षेत्र में दूसरे दर्जे की सुनामी चेतावनी जारी की है. हालांकि प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र द्वारा प्रशांत क्षेत्र में और हवाई क्षेत्र में सूनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के अनुसार भूकंप का केंद्र फिलीपींस के नेगरोस द्वीप के तटीय शहर दुमागुएत से 70 किलोमीटर दूर था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation