मनामा स्थित बहरीन इंटरनेशनल सर्किट में फॉर्मूला वन रेसिंग टीम रेडबुल के सबेस्टियन वीटल ने बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2012 जीती. सबेस्टियन वीटल ने एक घंटा 35 मिनट और 10.99 सेकेंड का समय लिया. 22 अप्रैल 2012 को हुए बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में फॉर्मूला वन रेसिंग टीम लोटस के ड्राइवर किमी राइकोनेन दूसरे और रोमेन ग्रोसजेन तीसरे स्थान पर रहे. रेडबुल के मार्क वेबर को रेस में चौथा स्थान मिला जबकि चाइनीज ग्रैंड प्रिक्स 2012 विजेता निको रोजबर्ग पांचवें स्थान पर रहे.
बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2012 में सहारा फोर्स इंडिया के पॉल डि रेस्टा ने 2012 सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए छठा स्थान हासिल किया. सहारा फोर्स इंडिया टीम के दूसरे ड्राइवर निको हुल्केनबर्ग 12वें स्थान पर रहे. पॉल डि रेस्टा के बाद सातवें नंबर पर मलेशियाई ग्रैंड प्रिक्स 2012 जीतने वाले फेरारी के फर्नाडो अलोंसो रहे. मैक्लॉरेन के लुइस हैमिल्टन आठवें, फिलिप मासा नौंवे और माइकल शूमाकर दसवें स्थान पर रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation