बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स एशिया ने परोपकार के हीरो की वार्षिक सूची सिंगापूर में 23 जून 2011 को जारी की. फोर्ब्स एशिया द्वारा जारी की जाने वाली यह लगातार चौथी सूची है. इस सूची में एशिया के 48 परोपकारियों में चार भारतीय यथा एचसीएल टेक्नोलाजीज के शिव नाडार, उद्योगपति प्रेमजी, जीएमआर समूह के संस्थापक गांधी मल्लिकाजरुन राव और बालीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय भी शामिल हैं. फोर्ब्स ने कहा कि भारतीय परोपकारियों के लिए गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना शीर्ष प्राथमिकता है. शिव नाडार ग्रामीण भारत के सबसे गरीब गांवों से प्रतिभाशाली बच्चों को चुनकर बोर्डिंग स्कूल भेजते हैं. वहीं भारत के सबसे बड़े परोपकारी उद्योगपति अजीम प्रेमजी ने दिसम्बर 2011 में अपने धन में से दो अरब डालर एक ट्रस्ट को दान किया जो शिक्षा एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान देता है.
बालीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय अभी तक 30 लाख डालर दान कर चुके हैं और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं आपदा राहत के लिए 2.5 करोड़ डालर जुटाने में अपना सहयोग दिया. ढांचागत क्षेत्र के कारोबार में लगे गांधी मल्लिकाजरुन राव ने जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन को मार्च 2011 में 34 करोड़ डालर दान देने का वचन दिया. यह राशि कारोबार में उनकी 12.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन भारत में 20 स्थानों एवं नेपाल में दो स्थानों पर गरीब युवाओं को शिक्षित करने और उन्हें प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर काम करता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation