अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने ‘मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रांड्स’ (दुनिया के सबसे कीमती एथलीट ब्रांड) की सूची 9 अक्टूबर 2014 को जारी की. इस सूची में एक मात्र भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को ही स्थान मिला. भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2014 में दो करोड़ डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वर्ष 2013 में उनकी ब्रांड वैल्यू दो करोड़ 10 लाख डालर थी.
जेम्स तीन करोड़ 70 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ शीर्ष स्थान पर हैं.
वुड्स तीन करोड़ 60 लाख डालर की ब्रांड वैल्यू के साथ दूसरे स्थान पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार वर्ष 2007 के बाद पहली बार वुड्स प्रथम स्थान पर नहीं रहे.
टेनिस खिलाड़ी फेडरर वर्ष 2014 में तीन करोड़ 20 लाख डालर ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सूची में फर्राटा किंग उसेन बोल्ट छठे, पुर्तगाल और रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबाल क्रिस्टियानो रोनाल्डो सातवें और अज्रेंटीना के लियोनेल मेसी नौवें जबकि नडाल दसवें स्थान पर हैं.
फोर्ब्स के अनुसार धोनी ने स्पार्टन स्पोर्ट्स और एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ 2013 के आखिर में बल्ले का प्रायोजन करार किया था जो कुल मिलाकर करीब 40 लाख डालर वार्षिक का था. इससे पहले रिबाक के साथ उनका करार 10 लाख डालर का था.
फोर्ब्स मोस्ट वैल्यूएबल एथलीट ब्रांड्स सूची में 10 खिलाड़ी हैं जिनकी विज्ञापनों से आय वर्ष 2013 में उनके समकालीनों से सबसे ज्यादा अधिक रही हैं.
यह सूची फोर्ब्स फैब 40 का हिस्सा है जिसमें व्यवसाय, इवेंट, टीम और खिलाड़ियों के 10 सबसे कीमती खेल ब्रांड शामिल हैं.
सबसे कीमती खेल व्यवसाय ब्रांड नाइके है जिसकी वैल्यू 19 अरब डालर है.
शीर्ष इवेंट ब्रांड सुपर बाउल है जिसने पिछले सत्र में प्रसारण, हाफटाइम शो, रियायत और लाइसेंसिंग से करीब 51 करोड़ 80 लाख डालर का राजस्व हासिल किया.
पेशेवर बेसबाल टीम न्यूयार्क यांकीज सबसे कीमती टीम ब्रांड है जिसकी वैल्यू करीब 52 करोड़ 10 लाख डालर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation