भारतीय वायुसेना की 27 वषीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट निवेदिता 8848 मीटर पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के साथ ही ऐसा करने वाली भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला होने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया. भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट निवेदिता ने यह रिकार्ड 22 मई 2011 को बनाया.
ज्ञातव्य हो कि भारतीय वायुसेना की महिला पर्वतरोही टुकड़ी पहली बार एवरेस्ट के अभियान पर निकली. भारतीय वायुसेना की फ्लाइट लेफ्टिनेंट निवेदिता अपने सह पर्वतारोही कारपोरल राजू सिंधु और दो शेरपा के साथ माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचने का दुर्गम काम किया.
48 वर्षीया पेमलता अग्रवाल ने भी एवरेस्ट पर पहुंचने में कामयाबी पाई. ऐसा करके पेमलता अग्रवाल एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे उम्रदराज भारतीय महिला होने का रिकार्ड अपने नाम किया. हरियाणा के युगल सुषमा और विकास कौशिक ने भी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ कर अपना नाम रिकार्ड बुक में दर्ज करवाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation