बंगाल विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी 2012 का विजेता बना. बंगाल ने 12 मार्च 2012 को विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई को छह विकेट से हराया. बंगाल विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी का प्रथम बार विजेता बना.
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर कप्तान अजित अगरकर के नेतृत्व में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई 49.2 ओवर में कुल 248 रन ही बना पाया. बंगाल के हरफनमौला खिलाड़ी लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 38 रन देकर 4 विकेट लिए. जवाब में कप्तान सौरभ गांगुली के नेतृत्व में बंगाल की टीम ने 46.1 ओवर में चार विकेट पर 252 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
बंगाल के हरफनमौला खिलाड़ी लक्ष्मीरतन शुक्ला ने नाबाद 106 रन बनाए. कप्तान सौरभ गांगुली ने मांसपेशियों में खिंचाव के बावजूद 38 रन की आकर्षक पारी खेली, जबकि श्रीवत्स गोस्वामी ने 42 रन का योगदान दिया. लक्ष्मीरतन शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ज्ञातव्य हो कि बंगाल चौथी बार विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा. पर विजय हजारे एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी 2012 में जीत से पूर्व वर्ष 2008 से 2010 तक लगातार तीन साल तक बंगाल फाइनल मैच में हार गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation