यूनिवर्सिटी ऑफ उटाह स्कूल ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं ने बंदरों को एचआइवी जैसे संक्रमण से आंशिक तौर पर बचाने वाला एक नया टीका विकसित कर लिया. अनुसंधानकर्ताओं ने नए टीके की मदद से बंदरों में सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस के संक्रमण को खत्म करने में सफलता पाई.
सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस (SIV: Simian immunodeficiency virus, एसआइवी) से ग्रसित बंदरों में नए विकसित टीके लगाने के बाद उनमें संक्रमण की संभावना 80 से 83 फीसदी कम पाई गई. लाइवसाइंस पत्रिका ने यह शोध जनवरी 2012 के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित की.
ज्ञातव्य हो कि एसआइवी (सिमियन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) और एचआइवी (ह्यूमन इम्यूनोडेफिसिएंसी वायरस) में काफी समानता है. इसी कारण अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार अब एचआइवी के प्रभावी टीके बनाने में सफलता मिल सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation