बंधन बैंक लिमिटेड ने 9 जुलाई 2015 को अपने निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) की घोषणा की. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस वैश्विक बैंक की भारत में संचालन की शुरुआत 23 अगस्त 2015 को कोलकाता के साइंस सिटी ऑडिटोरियम में करेंगे.
बंधन बैंक के निदेशक मंडल की घोषणा कोलकाता में आयोजित बैठक में की गई. इस अवसर पर बैंक द्वारा अपनी विजुअल पहचान (लोगो) भी जारी किया गया, जो पारंपरिक भारतीय ‘दिया’ का चित्र है. आजादी के बाद पूर्वी भारत में शुरु होने वाला यह पहला बैंक होगा.
निदेशक मंडल सूची:
• डॉ. अशोक कुमार लाहिरी, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार, भारत सरकार: चेयरमेन
• चंद्र शेखर घोष, संस्थापक, बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज़ लि:– एमडी एवं सीईओ
निदेशक:
• बी. संबामूर्ति – कॉर्पोरेशन बैंक के पूर्व चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर
• सी. एम. दीक्षित – सीनियर पार्टनर, जी. डी. आप्टे एंड कंपनी
• प्रो. कृष्णमूर्ति सुब्रह्मण्यिन – एसोसिएट प्रोफेसर ऑफ फाइनेंस, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
• स्नेहोमॉय भट्टाचार्या – पूर्व एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (कार्पोरेट मामले), एक्सिस बैंक
• प्रदीप कुमार साहा – पूर्व चीफ जनरल मैनेजर, स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज़ डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया
• शिशिर कुमार चक्रबर्ती – पूर्व डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एक्सिस बैंक
• भास्कर सेन – पूर्व चेयरमेन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
• टी. एस. राजी गेन – चीफ जनरल मैनेजर, नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट
बंधन बैंक लि. से संबंधित मुख्य तथ्य:
बंधन बैंक की शुरुआत भारत में ऐसा पहला उदाहरण है जब एक माइक्रोफाइनेंस संस्था का परिवर्तन एक विश्वव्यापी बैंक के रूप में हुआ है. अपने पूर्व रूप में, बंधन फाइनेंसियल सर्विसेज लि. ने 2001 में महिला सशक्तिकरण के जरिये, गरीबी हटाने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देने के उद्देश्य से एक छोटी सी शुरुआत की. यह बैंक एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) के रूप में भारतीय रिजर्व बैंक के साथ पंजीकृत है. इसका संचालन 22 भारतीय राज्यों में 2,022 शाखाओं के नेटवर्क के जरिये फैला हुआ है.
बंधन बैंक का ऋण खाता करीब 10,000 करोड़ रुपए का है. माइक्रोफाइनेंस के अलावा, शिक्षा, स्वास्थ, आजीविका प्रोत्साहन, उद्यम विकास, मार्केट लिंकेज, रोजगार सृजन, नवीकरणनीय ऊर्जा सहित अन्य क्षेत्रों में भी बंधन सक्रियता से जुड़ा है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation