अमेरिका के लुइसियाना राज्य में प्रथम बार कोई भारतीय मूल की महिला न्यायाधीश बनीं. बर्नाडेट डिसूजा को न्यू ओरलिएंस शहर के परिवार न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर निर्विरोध चुना गया. मार्च 2012 में उन्होंने पद की गोपनीयता और निष्ठा की शपथ लीं.
बर्नाडेट डिसूजा मूल रूप से भारत के गोवा की रहने वाली हैं. वह 1978 में ही अमेरिका चली गई थीं. उनके पति टेरेंस डिसूजा चिकित्सक हैं. वर्ष 1978 में अमेरिका जाने के बाद उन्होंने वहीं से कानून की डिग्री हासिल की. बर्नाडेट डिसूजा तुलेन विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर भी हैं.
बर्नाडेट डिसूजा का जन्म दक्षिणी गोवा के क्यूपम शहर में 1954 में हुआ था. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया था. उनके पिता टोनी गोम्स ने कई हिंदी फिल्मों में बतौर संगीतकार काम किया था.
ज्ञातव्य हो कि अमेरिका के अधिकतर राज्यों में न्यायाधीश की नियुक्ति चुनाव के जरिए ही होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation