फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) ने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को 3-1 से हराकर चैंपियंस लीग 2011 (Champions League 2011) का खिताब 28 मई 2011 को अपने नाम कर लिया. चैंपियंस लीग 2011 (Champions League 2011) के फाइनल मैच में बार्सिलोना की ओर से पेड्रो, डेविड विला और लियोन मेसी (Lionel Messi) ने एक-एक गोल किया. मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी वेन रूनी ही गोल कर सके. लियोन मेसी (Lionel Messi) को बेहतरीन खेल के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया.
फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) की जीत के हीरो अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोन मेसी (Lionel Messi) रहे. उन्होंने चैंपियंस लीग 2011 (Champions League 2011) टूर्नामेंट में सर्वाधिक 12 गोल मारे और रूड वान निस्टेलराय के रिकॉर्ड की बराबरी की. ज्ञातव्य हो कि लियोन मेसी (Lionel Messi) ने मौजूदा सत्र में अपने क्लब और देश की ओर से खेले 62 मैचों में 56 गोल दागे.
वर्ष 2009 का चैंपियंस लीग (Champions League) विजेता भी बार्सिलोना ही बना था. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना (Barcelona) और अर्जेंटीना के फॉरवर्ड लियोन मेसी (Lionel Messi) को फीफा द्वारा प्लेयर ऑफ द इयर 2010 का खिताब भी मिल चुका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation