बालासुब्रमनियम वेंकटरमण 13 फरवरी 2015 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त हुए. उन्होंने मनोज वैश्य का स्थान लिया.
इस नियुक्ति से पहले वेंकटरमण बंबई स्टॉक एक्सचेंज के चीफ बिजनेस ऑफिसर (बीएसई) थे.
एमसीएक्स के एमडी और सीईओ का पद मनोज वैश्य के मई 2014 को इस्तीफा देने के बाद से खाली पड़ा हुआ था. तब से एमसीएक्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक पी सिंघल विनिमय के सभी कार्य देख रहे थे.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) लिमिटेड
• एमसीएक्स भारत की पहली सूचीबद्ध कमोडिटी फ्यूचर्स एक्सचेंज फर्म है जो ऑनलाइन ट्रेडिंग, निकासी और जिंस वायदा लेनदेन के निपटान की सुविधा प्रदान करती है.
• एमसीएक्स ने नवंबर 2003 में कार्य शुरू किया और यह वायदा संविदा विनियमन अधिनियम, 1952 (एफसीआरए, 1952) के नियामक ढांचे के अधीन है.
• एमसीएक्स बुलियन, लौह और अलौह धातु, ऊर्जा और इलायची, आलू, पाम तेल जैसी कृषि की वस्तुओं में कारोबार करती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation