मनोरंजन चैनल कलर्स पर प्रसारित रियलिटी शो बिग बॉस 4 और एनडीटीवी इमैजिन पर प्रसारित राखी का इंसाफ को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अश्लील करार दिया. नियमानुसार इनका प्रसारण रात 11 से सुबह 5 के बीच ही किया जा सकता है. साथ ही समाचार चैनलों को भी मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया कि वे भी इनका अंश अपने समाचारों में नहीं दिखा सकते. मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश को 17 नवंबर 2010 से लागू करने को कहा गया.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने इन कार्यक्रमों की गाली गलौज वाली भाषा और आपत्तिजनक दृष्यों पर एतराज जताया और इन्हें बच्चों के लिए हानिकारक बताया. यह पहला मौका है, जब केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों को किसी धारावाहिक का समय बदलने का आदेश दिया. अश्लील कार्यक्रमों के प्रसारण की वजह से सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने तेलुगु म्यूजिक चैनल एसएस म्यूजिक के प्रसारण पर भी एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation