बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9 जून 2015 को जन भागीदारी से अगले 10 वर्षो की कार्य योजना को लेकर दस्तावेज तैयार करने के उद्देश्य से पटना में 'बढ़ चला बिहार' नाम से अभियान की शुरुआत की.
नीतीश कुमार ने दस वर्ष के अपने शासन की उपलब्धियों तथा अगले दस वर्ष के लिए बिहार के विकास का 'विजन डॉक्युमेंट' तैयार करने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान 'बढ़ चला बिहार' की शुरुआत की.
- इसका उद्देश्य नीति बनाने में जनता की भागीदारी को सुनिश्चित करना है.
- राज्य की आम जनता के विचार, उनके सुझाव, विशेषज्ञों, युवाओं और मीडिया की राय के आधार पर अगले दस वर्ष के लिए राज्य के विकास का 'दृष्टि पत्र' (विजन डॉक्युमेंट) तैयार किया जाएगा.
- 'बढ़ चला बिहार' कार्यक्रम के तहत अगले आठ से दस सप्ताह तक राज्य के 40 हजार गांवों में रहने वाले करीब 11 करोड़ लोगों से सीधा संपर्क किया जाएगा.
- आम जनता के विचार और उनके सुझावों को अभियान के हिस्से के रुप में एकत्रित किया जाएगा और इसी आधार पर बिहार@2025 के नाम से डॉक्यूमेंट तैयार किया जाएगा.
- इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर सरकार के कामकाज के बारे में लोगों से विचार और उनके सुझाव लिए जाऐंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation