Bihar chief minister Nitish Kumar has refused to accept money from the Member of Parliament Local Area Development (MPLAD) Fund. बिहार राज्य सरकार (Bihar State Government) ने सांसद विकास निधि (MPLAD: एमपीलैड: Member of Parliament Local Area Development) के अंतर्गत केंद्र से मिलने वाली राशि को लेने से इंकार कर दिया.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar chief minister Nitish Kumar) ने इस बारे में केंद्र के संबंधित विभाग को मई 2011 के प्रथम सप्ताह में पत्र लिखकर सूचित कर दिया. इस पत्र में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar chief minister Nitish Kumar) ने तर्क दिया कि पूर्व में सांसद विकास निधि (MPLAD: एमपीलैड: Member of Parliament Local Area Development) और विधायक कोष से योजनाओं का क्रियान्वयन जिलों के अधीन काम करने वाली एजेंसी के माध्यम से होता था. परंतु बिहार में विधायक निधि बंद करने के बाद योजनाओं का काम ओपेन टेंडर के माध्यम से हो रहा है और इसी कारण यह समस्या उत्पन्न हो गई है कि एमपीलैड का काम किस एजेंसी से कराया जाए?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar chief minister Nitish Kumar) ने केंद्र को लिखे पत्र में यह सुझाव दिया कि वह सांसद विकास निधि (MPLAD: एमपीलैड: Member of Parliament Local Area Development) की योजनाओं को केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से कराए. अगर केंद्र चाहेगा कि राज्य सरकार के माध्यम से ही सांसद विकास निधि (MPLAD: एमपीलैड: Member of Parliament Local Area Development) की योजनाओं का काम हो तो इसके लिए खास तौर पर एक अलग एजेंसी बनानी पड़ेगी और इस एजेंसी की स्थापना और खर्च का भुगतान भी केंद्र को करना पड़ेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation