मशहूर बैंड बी गीज के गायक रॉबिन गिब्स का लंदन के चैल्सिया अस्पताल में कैंसर के कारण 20 मई 2012 को निधन हो गया. 62 वर्ष के रॉबिन गिब्स यकृत और आंत के कैंसर से पीड़ित थे.
बी गीज बैंड की शुरुआत तीन भाइयों रॉबिन गिब्स, बेरी गिब्स और मॉरिस गिब्स ने शुरू किया था. तीनों भाईयों का जन्म इंग्लैंड में हुआ था, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया में पले बढ़े और संगीत के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था. वर्ष 1977 में आई फिल्म सैटरडे नाइट फीवर में उनके गीत ने गिब्स ब्रदर्स (बी गीज बैंड) को रातों रात सफल बना दिया था. बी गीज बैंड के अलावा रॉबिन गिब्स ने एकल म्यूजिक एल्बम (शेव्ड बाई द बेल) भी दिया था.
रॉबिन गिब्स के परिवार में उनकी पत्नी ड्वीना, बेटी मेलिसा, बेटे स्पेंसर और रॉबिन जॉन हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation