भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत में सभी बैंकों को खाताधारक के पासबुक और खाते में लेनदेन की जानकारी देने वाले बैंक स्टेटमेंट में भी सुरक्षा कोड एमआइसीआर और आइएफएससी कोड के प्रकाशन को अनिवार्य बना दिया. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में सभी बैंकों को 21 अप्रैल 2012 को दिशा-निर्देश जारी किया.
ज्ञातव्य हो कि इससे पूर्व सिर्फ चेक पर ही इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (आइएफएससी) और मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकग्निशन (एमआइसीआर) को प्रकाशित किया जाता था. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक समीक्षा के बाद निर्णय लिया कि सुरक्षा कोड एमआइसीआर और आइएफएससी को खाताधारक की पासबुक और बैंक स्टेटमेंट पर भी प्रकाशित किया जाना चाहिए.
भारतीय रिजर्व बैंक के नए दिशा-निर्देश के अनुसार एमआइसीआर कोड सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सेवा (क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड) के लिए जरूरी है. आइएफएससी कोड राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) सौदों के लिए आवश्यक होते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation