अमेरिका की बैथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की जोड़ी ने 30 जनवरी 2015 को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस-2015 का महिला युगल खिताब जीता. उन्होंने 14वीं वरीयता प्राप्त चीन की झेंग चिये और ताइवान की चान युंग जान की जोड़ी को 6-4, 7-6 से पराजित किया.
इससे पहले सारा ईरानी एवं रॉबर्टा विंसी की जोड़ी ने ई. माकारोवा एवं ई. वेसनिना की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-5 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2014 का महिला युगल खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation